UP में गन्ना किसानों की लगी लॉटरी, CM योगी ने किया खास तोहफा
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। चीनी मिलों द्वारा गन्ने की खरीद पर राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस फैसले से अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 360 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सीधे शब्दों में कहे तो योगी सरकार ने दिवाली के बाद गन्ना किसानों को तोहफा दिया है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, योगी सरकार ने साल 2017 से अब तक चार बार गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की है, जिसके फलस्वरूप पिछले साढ़े आठ वर्षों में गन्ना किसानों को ₹2,90,225 करोड़ का रिकॉर्ड भुगतान हुआ है। यह पिछली सरकारों के 10 वर्षों के भुगतान से ₹1,42,879 करोड़ ज्यादा है।
वहीं चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी 2025-26 के पेराई सत्र के लिए प्रभावी होगी। उन्होंने कहा, “सरकार का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है। पिछले 7 सालों में योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में कुल 85 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है, जो पूर्ववर्ती सरकारों से कहीं ज्यादा है।”
बता दे, प्रदेश में गन्ना लगभग 29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में उगाया जाता है। 42 लाख परिवार और 45 लाख श्रमिक गन्ना खेती से जुड़े हैं। सरकार ने पिछले छह वर्षों में 2.2 लाख करोड़ रुपये के बकायों का निपटारा भी किया है।