You will be redirected to an external website

शिक्षक के नाम पर कलंक.... पहलगाम हमले में की थी आतंकियों की मदद

teacher yusuf kataria

शिक्षक के नाम पर कलंक.... पहलगाम हमले में की थी आतंकियों की मदद

एक शिक्षक समाज और देश भविष्य कहे जाने वाले बच्चों सही राह दिखाने का काम करता है। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों की मदद करने वाला और कोई नहीं बल्कि शिक्षक है। यूसुफ कटारिया के टीचर ने आतंकियों की मदद की मदद कर देश को झकझोर कर रख दिया है। 

पहलगाम आतंकी हमले के करीब 5 महीने बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के यूसुफ कटारिया को गिरफ्तार किया है। 26 वर्षीय यूसुफ कटारिया जम्मू-कश्मीर में एक टीचर है। कटारिया लश्कर-ए-तैयबा से तार जुड़े हुए बताया गया है। उसका सिर्फ लश्कर ए तैयबा से ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन के मुखौटा आउटफिट द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से भी वह जुड़ा हुआ है। अदालत में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

पुलिस ने एफआईआर संख्या 36/25 के तहत जांच के लिए गिरफ्तार किया है। यह मामला पहलगाम हमले और महादेव ऑपरेशन मुठभेड़, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे, से संबंधित आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 और यूएपीए की धारा 13, 16, 18, 20 और 38 के तहत दर्ज किया गया है। पकड़े गए शख्स ने ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने में भूमिका निभाई थी।

आपको बता दे, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 सैलानियों की धर्म पूछकर गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस हमले से देश को गहरा सदमा लगा, जिसके जख्म शायद कभी नहीं भरेंगे। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

agni prime missile Read Next

भारत ने दुनिया को दिखाई अ...