भूख लगी तो शख्स ने आर्डर किया सैंडविच, लेकिन निकला प्लास्टिक ग्लव्स
ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने पर अक्सर उसमे कुछ ऐसा निकल आता है, जिससे ग्राहक काफी हैरान हो जाता है। अब सैंडविच से हाथों के ग्लव्स निकलने का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में है। नोएडा में रहने वाले एक शख्स ने ऑनलाइन सैंडविच आर्डर किया, जब फूड शख्स के पास पहुंचा तो उसमे ग्लव्स भी निकला।
शख्स सैंडविच के बीच में ग्लव्स देख काफी हैरान हो गया। शिकायत करते हुए व्यक्ति ने इसका फोटो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और जोमैटो को भी टैग किया। क्योंकि आर्डर जोमैटो से किया गया था। इसके बाद कंपनी ने तुरंत एक्शन लिया।
ज़ोमैटो केयर ने 20-25 मिनट के भीतर शख्स की शिकायत का जवाब देते हुए लिखा, वह इस घटना से "पूरी तरह स्तब्ध" है और इससे हुई परेशानी के लिए खेद व्यक्त करता है। कंपनी ने कहा कि वह रेस्तरां पार्टनर के साथ मामले की जांच करेगी और सीधे ग्राहक से संपर्क करेगी।
सोशल मीडिया "X" पर ज़ोमैटो केयर ने लिखा, "हाय सतीश, यह सुनकर हम बिल्कुल हैरान हैं। हम सोच भी नहीं सकते कि यह आपके लिए कितना परेशान करने वाला रहा होगा। कृपया हमें कुछ समय दें ताकि हम इस बारे में रेस्टोरेंट पार्टनर से बात कर सकें, हम इस पर आगे चर्चा करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे।"