You will be redirected to an external website

एक ऐसा देश जहां के आधे हिस्से में होता है दिन तो आधे हिस्से में रहती है रात

A country where half of the area is day and the other half is night

एक ऐसा देश जहां के आधे हिस्से में होता है दिन तो आधे हिस्से में रहती है रात

अगर देश एक है तो सभी शहरों में एक ही समय पर रात होगी और एक समय पर सुबह लेकिन नहीं दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां 11 टाइम जोन है और यहां के लोग सुबह का नाश्ता और रात का खाना एक साथ खाते है तो आपको यकीन नहीं होगा हम आपको एक ऐसी जगह बता रहे है जहां आधे हिस्से में दिन होता है और आधे हिस्से मे उसी वक्त रात होती है लेकिन ये सच है।

 

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आधे रुस में दिन निकल रहा होता है तो आधे रुस में रात हो रही होती है बता दें मई महीने से लेकर जुलाई के बीच लगभग 76 दिनों तक रुस में ऐसा होता है और इसे कंट्री ऑफ मिडनाइट सन भी कहते है। बता दें इस देश की एक ओर दिलचस्प बात इसे खास बनाती है क्योंक यहां पुरुषों से ज्यादा महिलाए है और यहां पर महिलाओं का वर्चस्व है एक समय ऐसा था जब लोग ढाढी नहीं रख सकते थे नियम तोडने पर टैक्स देना होता था।

रुस में जानवरों को ना केवल प्यार दिया जाता है बल्कि उनका ख्याल भी रखा जाता है यहां इंसानों के पास बेशक रहने के लिए घर ना हो लेकिन यहां लोमड़ी के रहने के लिए अलग से घर की व्यवस्था की जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां एक शहर है मरमंस्क जहां लंबी गर्मी होती है और यहां दिन और रात का अहसास होना बंद हो जाता है सूरज बहुत तेज हो जाता है और लोग दिन और रात का अहसास ही भूल जाते है यहां रुस का एक ऐसा शहर है जहा सूरज कभी नहीं डूबता है बल्कि बस आसमान के चक्कर लगाता है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...