30,000 फीट की ऊंचाई पर यात्री बोतल में पेशाब करने के लिए मजबूर हुए, जानिए वजह
फ्लाइट से कभी लड़ने-झगड़ने, AC बंद होने की खबरें सामने आती रहती है। लेकिन हाल ही में 30,000 फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट का टॉयलेट खराब होने के चलते यात्री पेशाब करने को मजबूर हो गए। यहीं यात्रियों को 6 घंटे तक बदबू और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
बाली से ब्रिस्बेन जा रही वर्जिन ऑस्ट्रेलिया (Virgin Australia) की फ्लाइट में टॉयलेट खराब हो गया। ऐसे में पैसेंजर्स को ना चाहते हुए भी बोतलों में पेशाब करनी पड़ी। यह फ्लाइट बोइंग 737 मैक्स 8 विमान से संचालित हो रही थी और गुरुवार दोपहर डेनपसार से रवाना हुई थी।
सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
विमान में अचानक हुए टॉयलेट खराब के बारे में यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान एक यात्री ने कहा कि आखिरी तीन घंटे बेहद मुश्किल भरे थे। कुछ लोगों को बोतल में पेशाब करना पड़ा, तो कई यात्री बदबू और असहजता से परेशान नजर आये।
हालांकि मामले को गम्भीरता से लेते हुए वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने सभी यात्रियों से माफी मांगी और प्रभावित लोगों को फ्लाइट क्रेडिट देने का वादा किया। एयरलाइन ने अपने स्टाफ की भी सराहना की जिन्होंने इस मुश्किल स्थिति को संभालने की कोशिश की।