You will be redirected to an external website

सावधान, ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा, ले सकता है आपकी जान

Be careful, this is the world's most dangerous plant, it can take your life

सावधान, ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा, ले सकता है आपकी जान

पेड़-पौधे यूं तो वातावरण को सुरक्षित रखने और पॉजिटिविटी लाते हैं. ये पर्यावरण में नई ताजगी लाते हैं और इसे सुंदर भी बनाते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे होते हैं कि वो आपकी जान तक ले सकते हैं. दुनिया में कुछ पेड़-पौधे इतने जहरीले हैं कि ये बस चंद सेकेंड्स में किसी की भी जान ले सकते हैं. 

आज हम आपको दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ के बारे में जानकरी दे रहे है मैंशीनील दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला पौधा माना जाता है यह पेड़ फलोरिड और कैरेबियन सागर बीच तटों पर पाया जाता है। 

ये इतना जहरीला है कि अगर आप इसके संपर्क में आते है तो शरीर पर छाले पड़ जाते है इस पेड़ का हर हिस्सा जहरीला है और इसके फल को भी बेहद जहरीला माना जाता है।अगर कोई इंसान इसके फल का एक टुकड़ा भी खा ले तो आपकी जान जा सकती है और आपकी मौके पर भी मौत हो सकती है। अगर आपको ये पौधा कही मिल जाए तो आपको इससे दूर रहने की सलाह दी जाती है और आप भूलकर भी ऐसी गलती ना करे.
 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...

A country where half of the area is day and the other half is night Read Next

एक ऐसा देश जहां के आधे हि...