You will be redirected to an external website

बंगाल की CM ममता बनर्जी का सफेद साड़ी और हवाई चप्पल क्या है इतना गहरा नाता 

What is the deep connection between Bengal CM Mamata Banerjee's white sari and slippers?

बंगाल की CM ममता बनर्जी का सफेद साड़ी और हवाई चप्पल क्या है इतना गहरा नाता 

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा राजनीती मुद्दे को लेकर चर्चा में बही रहती है। लेकिन जब निजी ज़िन्दगी की बात आती है तो बहुत से सवाल सामने आते है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर अपने लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. यहां तक की उन्होंने आज तक शादी भी नहीं की है.लेकिन ऐसा क्या वजह है वह हमेशा से ही सफेद साड़ी में नजर आती है. ममती बनर्जी कभी भी मेकअप नहीं करती है, वह अक्सर सादगी में ही दिखती है.


ममता बनर्जी अक्सर नीले रंग के बॉर्डर की सफेद साड़ी और हवाई चप्पल में ही नजर आती हैं। बहुत कम से लोग है जो जानते हैं कि ममता बनर्जी इस तरीके के कपड़े क्यों पहनती है? बता दे कि जब ममता बनर्जी की उम्र केवल नौ साल थी तो उनके पिता का देहांत हो गया था। बचपन से ही ममता बनर्जी ने पिता के गुजर जाने के बाद आर्थिक तंगी देखी है। ऐसे में वह शुरुआत से ही वह साधारण तरीके से रहती हैं। अब इतना पैसे आने के बाद भी वह सादगी के साथ जीवन जीना पसंद करती हैं. 

बचपन में शौक-मौज की जगह जरूरत ने ले ली। तब से लेकर आज तक ममता बनर्जी के पास जरूरत के हिसाब से ही कपड़े होते हैं. वे ज्यादा कपड़े इकट्ठे करने में यकीन नहीं करती हैं और सादगी-पूर्ण जीवन जीती हैं.

ममता सफेद साड़ियों पर एकरंगी बॉर्डर वाली जो साड़ियां पहनती हैं, वो बंगाल के ही धनियाखाली इलाके की बनी होती हैं. इन साड़ियों की खासियत है कि ये वहां के चिपचिपाहट-भरे मौसम में भी हल्की और आरामदेह होती है. बंगाल की महिलाएं आमतौर पर ये साड़ियां पहनती आई हैं धनियाखाली भारत के पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के चिनसुराह उपखंड में एक गांव है. धनियाखाली अपनी पारंपरिक हथकरघा साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है, जो यहां के लोगों की आजीविका है. “धनियाखाली” नाम इन साड़ियों के पारंपरिक डिजाइन से आया है. आमतौर पर बंगाल की सामान्य महिलाएं यही साड़ियां पहनती हैं. 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...