नींबू कुचलने की रस्म में महिला ने पहली मंजिल से नीचे कूदा दी थार
कभी-कभी लोग कार की डिलेवरी लेते समय कुछ ऐसा कर बैठते है, जिसको लेकर उन्हें काफी पछताना पड़ता है। ऐसा ही कुछ राजधानी दिल्ली में एक महिला ने थार कार की डिलेवरी लेते समय किया। यहां महिला ने शोरूम की पहली मंजिल से नई नवेली थार को नीचे कुदा दिया। निचे गिरने के बाद थार उल्टी हो गई और काफी भारी नुकसान हुआ।
महिला ने सोमवार शाम निर्माण विहार स्थित महिंद्रा के शोरूम से 27 लाख रुपये की थार खरीदी। पहली मंजिल पर खड़ी कार की पूजा करने के बाद नींबू चढ़ाने वाली रस्म निभाई गई, लेकिन महिला इतनी उत्साहित थी कि कार का एक्सीलेटर ज्यादा देने की वजह से कंट्रोल नहीं कर पाई और नींबू के साथ-साथ शोरूम के शीशे तोड़कर नीचे चली गई। नीचे गिरते ही कार के शीशे टूट गए और एयरबैग खुल गए, जिससे महिला और शोरूम कर्मचारी की जान बच गई। लेकिन बताया जा रहा है कि महिला की गर्दन में गंभीर चोट आई है।
अब इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद एक ही सवाल कर रहे हैं कि क्या महिला को इंश्योरेंस कवर मिलेगा?
तो आपको बता दे, कार की डिलेवरी से पहले शोरूम कुछ दिन पहले ही इंश्योरेंस करता है। ऐसे में अगर डिलीवरी के वक्त या फिर बाहर निकलते ही कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो इसे इंश्योरेंस में कवर किया जा सकता है। थार खरीदने वाली महिला भी इस नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी से करवा सकती है।