You will be redirected to an external website

1 रुपये के इस पुराने सिक्के के बदले मिल सकते हैं आपको 3.75 लाख रुपये! 

You can get Rs 3.75 lakh in exchange for this old Rs 1 coin!

1 रुपये के इस पुराने सिक्के के बदले मिल सकते हैं आपको 3.75 लाख रुपये! 

सिक्कों का अपना  इतिहास रहा है. एक दौर था जब सिक्के काफी कीमती हुआ करते थे और एक रुपया होने का मतलब था कि आप इससे कई चीजें खरीद सकते हैं. ये तब होता था जब कौड़ी और आना या आधा आना हुआ करते थे. लेकिन डिजिटल पेमेंट के इस दौर में लोग अब अपनी जेब में पैसे की जगह मोबाइल रखना पसंद करते हैं.

बहुत बार ऐसा होता है कि घर में रखे पुराने सिक्के की अहमियत हमें पता नहीं चलती, लेकिन क्या आपको पता है बहुत से ऐसे सिक्के है जो आपको लाख पति बना सकता है। आज हम बात करेंगे एक रुपये का पुराना सिक्का जो आपको 3.75 लाख रुपये दिला सकता है. 1942 में जारी हुए इस पुराने सिक्के की खासियत ये है कि इसमें ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज छठे किंग (George VI King Emperor Coin) की तस्वीर मुद्रित (छपी) होनी चाहिए. कुछ महीने पहले इसी तरह का एक पुराना सिक्का 10 लाख रुपये में नीलाम (Rare Coin Auctions) हुआ था. हो सकता है कि आपके घर में भी ऐसे दुर्लभ सिक्के पड़े हुए हों! अगर हां, तो आप भी ऐसे​ सिक्कों के बदले लाखों रुपये पा सकते हैं. कई वेबसाइट्स ऐसे सिक्कों के ऑनलाइन ऑक्‍शन की सुविधा देती है.

दरअसल, देसी-विदेशी हर तरह के ​बहुत सारे सिक्के ऐसे होते हैं, जो वर्षों पहले बंद हो चुके हैं और ये अब नहीं के बराबर दिखते हैं. यहां हम जिस सिक्के के बारे में बात कर रहे हैं, उसमें कुछ खासियतें होनी चाहिए. olx.in के मुताबिक, एक रुपये का यह दुर्लभ सिक्का वर्ष 1942 में ब्रिटिश शासन के दौरान जारी हुआ था. इस सिक्के के एक तरफ अंग्रेजी और उर्दू में एक रुपये इंडिया 1972 (One Rupee India 1942) लिखा हुआ है. वहीं सिक्के के दूसरी ओर ​ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज षष्ठम (George VI King Emperor) की तस्वीर मुद्रित है.

कहां बिक रहा है यह सिक्का?
ई कॉमर्स वेबसाइट OLX (https://www.olx.in/) पर यह सिक्का बिक रहा है. इसकी कीमत 3.75 लाख रुपये रखी गई है. इस वेबसाइट पर इस तरह के यूनीक सिक्कों की सेल चलती रहती है. पुराने सिक्कों और नोट की खरीद-बिक्री के लिए quickr, ebay, indiancoinmill,Indiamart और CoinBazar जैसी कई वेबसाइट्स ऑनलाइन प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराती है. इन वेबसाइट्स पर आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, ई-मेल वगैरह जानकारी देकर रजिस्टर करना होता है. फिर आपको सिक्के की तस्वीर और डिटेल्स डालकर इसकी तय कीमत दर्ज करनी होती है. यहां से इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क करेंगे और आपको तय कीमत देकर सिक्का खरीद सकते हैं.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...