40 हजार रुपए के सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा किसान... बेटी को दिया दिवाली को तोहफा
कभी-कभी हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे दृश्य घटित हो जाते है, जिसके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। ऐसे दृश्य हर किसी की आँखे नम कर देता है। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला मुख्यालय में मेहनत की कमाई का एक भावुक करने देने वाला दृश्य सामने आया। यहां एक किसान 40 हजार रुपए के सिक्के लेकर बेटी के लिए स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंच गया।
जशपुर जिले के केसरापाठ गांव के छोटे किसान बजरंग राम भगत ने अपनी मेहनत और बचत से इस दीपावली पर अपने परिवार को एक प्यारा सा तोहफा दिया। उनकी यह सादगी और समर्पण की कहानी अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, बजरंग राम भगत ने पिछले छह से सात महीनों तक हर दिन 10-10 रुपए बचाकर लगभग 40 हजार रुपए इक्ठा किये। भगत इसमें 60 हजार रुपए नकद जोड़कर दीपावली के दिन अपनी बेटी चम्पा के साथ स्कूटी खरीदने शहर के देवनारायण होंडा शोरूम पहुंच गया। शोरूम में मौजूद सभी कर्मचारी यह नजारा देखकर हैरान हो गए। सिक्कों की इस बड़ी राशि को गिनने में शोरूम के कर्मचारियों को घंटों का समय लगा। स्कूटी की बाकी की राशि का भुगतान किसान ने नोटों में किया।
होंडा एक्टिवा स्कूटी (98 हजार 700 ऑन रोड) खरीदी। चम्पा ने बताया कि पिताजी रोज 10 रुपए बचाते थे ताकि घर के लिए कुछ बड़ा खरीद सकें। हमने मिलकर सोचा कि स्कूटी लेने से 18 किलोमीटर दूर शहर से सामान लाने-ले जाने में आसानी होगी और परिवार के सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
वहीं शोरूम मालिक आनंद गुप्ता ने बजरंग राम की कड़ी मेहनत और लगन की तारीफ करते हुए कहा कि स्टाफ ने पूरे सम्मान के साथ सिक्के गिने और उन्हें स्कूटी की चाबी सौंपी। कंपनी की स्कीम के तहत उन्हें लॉटरी स्क्रैच में मिक्सर ग्राइंडर भी उपहार में मिला। इस दौरान अपने सपने का पूरा होते देख किसान की आंखों से आंसू छलक पड़े।