You will be redirected to an external website

Ganesh Chaturthi 3 day: विसर्जन से पहले चूहे का दिखना माना जाता है बड़ा शुभ संकेत

Ganesh Chaturthi 3 days: Seeing a rat before immersion is considered a very auspicious sign

Ganesh Chaturthi 3 day: विसर्जन से पहले चूहे का दिखना माना जाता है बड़ा शुभ संकेत

गणेश उत्सव का पर्व हर साल श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के दिन भक्तों ने घरों और पंडालों में विघ्नहर्ता गणपति बाप्पा की स्थापना की थी। दस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 6 सितंबर को गणेश विसर्जन के साथ होगा। आज गणपति का तीसरा दिन है। बस अब 7  दिन बचे है।  गणेश उत्सव का पर्व हर साल श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के दिन भक्तों ने घरों और पंडालों में विघ्नहर्ता गणपति बाप्पा की स्थापना की थी। दस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 6 सितंबर को गणेश विसर्जन के साथ होगा। आज गणपति का तीसरा दिन है। बस अब 7  दिन बचे है।

मान्यता है कि यह संकेत है कि भगवान गणेश स्वयं अपने वाहन के माध्यम से भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं। ऐसा होना जीवन में आने वाली बाधाओं के दूर होने और सुख-समृद्धि की प्राप्ति का प्रतीक है। अगर गणेश उत्सव के दौरान किसी को सफेद चूहा दिखाई दे, तो इसे और भी मंगलकारी माना जाता है।


यदि उत्सव के दौरान घर में चूहा दिखाई दे और वह बाहर की ओर जाता हुआ दिखे, तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है। मान्यता है कि चूहा घर की सारी परेशानियां और नकारात्मक ऊर्जा अपने साथ लेकर चला जाता है और पीछे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद छोड़ जाता है। 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...