You will be redirected to an external website

अगर घर में तुलसी का पौधा सूखने लगे तो,,,

In Hinduism, the tulsi plant is considered sacred and is therefore worshipped with great reverence and devotion.

अगर घर में तुलसी का पौधा सूखने लगे तो,,,

हिन्दू धर्म में तुलसी को देवी माना जाता है और इसलिए तुलसी के पौधे की पूरी श्रध्दा और विश्वास से पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर घर में तुलसी का पौधा होता है तो परिवार के सभी लोगों पर बुरी नज़र का प्रभाव नहीं होता है और सभी बुराइयां और नकारात्मकता परिवार के सदस्यों से दूर रहती हैं।

तुलसी का पौधा हमें घर पर आने वाली मुसीबतों को लेकर भी आगाह करता है और इसलिए जिस घर पर कोई परेशानी आने वाली होती है, सबसे पहले वहां तुलसी सूख जाती है। कईं बार ऐसा होता है कि पूरी देख-रेख के बाद भी कुछ घरों या कुछ जगहों पर तुलसी पनप नहीं पाती है।

अगर घर में तुलसी का पौधा सूख जाएं तो सूखे हुए तुलसी के पौधे को घर में नहीं रखना चाहिए बल्कि इसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। सूखा हुआ तुलसी का पौधा घर में रखना अच्छा नहीं माना जाता है।

तुलसी का प्रयोग पूजा और सभी धार्मिक कार्यों में होता है लेकिन भगवान शिव को तुलसी अर्पित नहीं की जाती है।  व्यक्ति को रोजाना तुलसी की पूजा करना चाहिए और शाम के समय तुलसी के पास दीपक रोज़ जलाना चाहिए। ऐसा करने से उस व्यक्ति और उसके परिवार पर महालक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। घर में बरकत रहती और धन संबधी सभी परेशानियां दूर होती हैं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...