You will be redirected to an external website

दायें और बाएँ हाथों में हो रही है खुजली,तो जानिए क्या है इसका संकेत 

If there is itching in the right and left hands, then know what it signifies.

दायें और बाएँ हाथों में हो रही है खुजली,तो जानिए क्या है इसका संकेत 

हस्तरेखा  भविष्य तो  बहुत बार आपके हाथों की हथेलियां में खुजली होती है तो आपके घर के बड़े बुजुर्ग आपसे यह अवश्य पूछते हैं कि खुजली सीधे हाथ पर हो रही है या उल्टे? आपके उत्तर देते ही वे आपको पैसा आने की खुशखबरी या फिर पैसे जाने की दुखद सूचना की भविष्यवाणी कर देते हैं। एक तरह से देखें तो यह बड़ा हैरान करने वाला अंधविश्वास है मगर वास्तव में बहुत से लोग इस पर विश्वास करते हैं। क्या उनके विश्वाश में कुछ दम है?

हस्तरेखा शास्त्र में यह माना जाता है कि हथेलियों में खुजली का अर्थ है आपकी आंतरिक ऊर्जा का गतिशील होना। अब यह ऊर्जा आपके लिए लाभकारी है या नुकसानदेह यह इस बात पर निर्भर करता है कि खुजली किस हाथ की हथेली पर हो रही है।

सीधे हाथ की हथेली पर खुजली आपके नुकसान या खर्च का संकेत है। यह आपको आने वाले दिनों में होने वाले खर्च के बारें में जानकारी देता है। अगर हथेली में खुजली एकदम केन्द्र में हो रही है तो इसका अर्थ है बड़ा नुकसान या खर्च। और अगर यह हथेली के ऊपरी हिस्से में हो तो छोटा नुकसान और छोटा खर्च।


उल्टे हाथ की हथेली की खुजली लाभ या कुछ अच्छे का संकेत है। इसमें भी यदि आपकी हथेली के केन्द्र में खुजली हो तो बड़ा लाभ या बड़ी खुशखबरी और अगर ऊपरी हिस्से में हो तो छोटा लाभ या खुशखबरी मिलने का संकेत है।


यदि आपके दोनों हथेलियों में एक साथ खुजली हो तब आप क्या करेंगे? आपको अपने दोनों हाथों को एक साथ रगड़ना है और अपनी हथेलियों को अपनी जेब में डाल लेना है। इससे अच्छी चीजें आपकी जेबों तक सिमट कर रह जाएगी।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...