You will be redirected to an external website

मरीज ने डॉक्टरों को किया हैरान, पेट से निकली घड़ी, कीलें, नट-बोल्ट, रुद्राक्ष की माला

Jaipur News

मरीज ने डॉक्टरों को किया हैरान, पेट से निकली घड़ी, कीलें, नट-बोल्ट, रुद्राक्ष की माला

डॉक्टर्स के पास अक्सर लोहे खाने वाले, बाल खाने वाले और मिटटी खाने वाले जैसे मामले सामने आते रहते है। हाल ही में एक मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में  एक मरीज के पेट से घड़ी, कीलें, नट-बोल्ट, रुद्राक्ष की माला और राधा-कृष्ण का लॉकेट बाहर निकाले है। इस खबरे के सामने आने के बाद हर हैरान रह गया।  

डॉक्टरों ने बताया कि मरीज मानसिक रूप से अस्वस्थ है। सर्जरी विभाग की टीम ने आधुनिक VATS (Video Assisted Thoracoscopic Surgery) से की गई। आगे बताया कि ऑपरेशन लगभग तीन घंटे तक चला और इसमें मरीज की जान का जोखिम भी था। लेकिन डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर मरीज को जिंदगी दुबारा दी। 

डॉ. शालू गुप्ता और डॉ. फारुक के नेतृत्व में हुई इस जटिल सर्जरी के बाद HUD डॉ. प्रभा ओम ने पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि मरीज के पेट से घड़ी, लोहे की कीलें, नट-बोल्ट, रुद्राक्ष की माला, राधा-कृष्ण का लॉकेट निकाले, जो आहार नली में फंसी हुई थी। मरीज मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की वजह से ये सभी चीजें निगल ली थीं। 

Source News: Zeenews

AUTHOR :Rahul Jangid

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...