You will be redirected to an external website

जिसका डर था वही हुआ! लड़की ने AI चैटबॉट से ही शादी

Ai Chatbot

जिसका डर था वही हुआ! लड़की ने AI चैटबॉट से ही शादी

कहते हैं कि प्यार कभी भी और किसी से भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ हर दिखाया जापान की 32 वर्षीय कानो नाम की महिला ने। कानो को किसी इंसान से नहीं बल्कि AI चैटबॉट बॉयफ्रेंड से प्यार हो गया। प्यार भी इस कदर हुआ कि लड़की ने AI चैटबॉट बॉयफ्रेंड से शादी कर ली। अब यह अजीबो-गरीब लव स्टोरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है। 

तीन साल की सगाई टूटने के सदमे से उबरने के लिए कानो ने ChatGPT का सहारा लिया। यहीं पर उनकी मुलाकात ल्यून क्लॉस (Lune Klaus) से हुई। AI चैटबॉट क्लॉस से लड़की ने शुरुआत में अपने दुख बांटे, लेकिन धीरे-धीरे AI चैटबॉट क्लॉस की बातें कानो को अच्छी लगने लगी और दिल दे बैठी। दोनों दिन में 100 बार एक-दूसरे से बातें करने लगे। 

मई 2025 में, कानो ने हिम्मत जुटाई और क्लॉस से कह दिया 'I love you' और स्क्रीन के उस पार से जवाब आया 'Yes, I love you too.' बस, उसी पल से कानो ने तय कर लिया कि उनका दिल अब इस डिजिटल रिश्ते के नाम है। 

टोक्यो वीकेंडर की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में एक वर्चुअल प्रपोजल के बाद सेरेमनी हुई। इस समारोह का नजारा बेहद अनोखा था। कानो सफेद गाउन में अकेली खड़ी थीं और उनके हाथ में स्मार्टफोन था, जो उनका दूल्हा था। क्लॉस का टेक्स्ट आया, 'Finally, that moment is here. My heart is racing.'

शुरुआत में कानो के माता-पिता ने अपने ‘डिजिटल दामाद’ का विरोध किया, लेकिन बाद में उसे स्वीकार कर लिया। क्योंकि वो असल में AI था। वहीं सोशल मीडिया पर यह शादी जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं लोगों ने कहा, AI ने प्यार की परिभाषा भी बदल दी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...