You will be redirected to an external website

बिहार के रामायण मंदिर में स्थापित होगा 33 फीट ऊंचा शिवलिंग, बनने में लगे 10 साल

Ramayan Mandir

बिहार के रामायण मंदिर में स्थापित होगा 33 फीट ऊंचा शिवलिंग, बनने में लगे 10 साल

भारत में कई ऐसे मंदिर है जो अपने आप में रहस्यमयी इतिहास समेटे हुए है। लेकिन बिहार राज्य में देश का सबसे ऊंचा शिवलिंग स्थापित होने जा रहा है। तमिलनाडु में बना 33 फीट ऊंचा शिवलिंग 96 चक्कों वाले ट्रक से रवाना हो चुका है। बिहार पहुंचे में इस ट्रक को करीब दो महीने का समय लगेगा। 

प्रदेश के कल्याणपुर के कैथवलिया में विराट रामायण मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। मंदिर 270 फीट ऊंचा होगा और 3 लाख 76 हजार वर्ग फीट में बनेगा। वहीं मंदिर का क्षेत्रफल 115 एकड़ में फैला हुआ है। 

10 साल में बनकर तैयार हुआ शिवलिंग

आपको जानकर हैरानी होगी कि 33 फीट ऊंचे शिवलिंग को बनने में 10 वर्षों का समय लगा। यह शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तैयार किया गया। निर्माण कंपनी के संस्थापक विनायक वेंकटरमण ने बताया कि फरवरी 2026 तक इस भव्य शिवलिंग को मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया जाएगा। मंदिर का निर्माण कार्य तेजी चल रहा है। 

वैसे भारत के सबसे ऊंचे शिव मंदिर की बात करे तो महामृत्युंजय मंदिर है, जो असम में है। यह 126 फुट की ऊंचाई के साथ एक शिवलिंग के आकार में बना है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...