You will be redirected to an external website

ये 3 है धरती के सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाले जीव, इनमें से एक है अमर !

ये 3 है धरती के सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाले जीव, इनमें से एक है अमर !

ये 3 है धरती के सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाले जीव, इनमें से एक है अमर !

वैसे तो धरती पर गई तरह के दुर्लभ जीव मौजूद है इन जीवों को इनके अनोखेपन के लिए जाना जाता है जीवों की कई प्रजातिया और वैज्ञानिकों के विशेष संरक्षण में रखा गया है आमतौर पर देखा जाता है कि पानी में रहने वाले जीव ज्यादा दिन तक जिंदा रहते है आजम हम आपको ऐसे जीव बता रहे है जो लंबे वक्त से जिंदा है।

 

बोहेड व्हेल: अगर बात करें तो हम बोहेल व्हेल की बात कर रहे है येआपको समुद्र मेंमिलती है यह मछली 200 साल से भी ज्यदा समय से जिंदा है और अभी तक सबसे लंबी उम्र की व्हेल है अभी तक सबसे लंबी उम्र की व्हेल 211 साल तक जिंदा रही थी इस मछली के सबसे करीबी रिश्तेदार मिंक व्हेल की उम्र 60 साक होती है सबसे खास बात ये है कि बोहेल व्हेल के भीतर एक विशेष तरह का जीन होता है.

कछुआ: कछुआ भी लंबे समय तक जीवित रहता है गैलापागोस कछुआ औसतन 200 से 250 साल तक जिंदा रहता है अद्वैत नाम का एक मेल कछुआ 225 साल तक जीवीत रहा था और इस कछुए की साल 2006 में 225 उम्र में मौत हो गई थी कछुओं की लंबी उम्र की वजह से सेल एंट्रोपी की समय सीमा काफी बढ़ जाती है एक बडी वजह यह है कि इसकी वजह से कछुए 250 साल से भी अधिक जीवित रहते है। फ्रेशवॉटर पर्ल मसेलइसकी बात करे तो ये मछली भी बेहद ही अनोखी है और बेहद ही खास है पानी के अंदर पी जाती है साथ ही इनकी पाचन क्रिया बहुत ही धीमी होती है इसी वजह से ये बेहद ही लंबे वक्त तक जीवीत रहती है और अब तक सबसे पुराना पर्ल मसेल करीब 280 से अधिक का है। 

ग्रीनलैंड शार्क: वहीं बात करे तो ये आकर्टिक सागर में पाई जाती है साथ ही ग्रीनलेंड शार्क क लंबाई एक साल में सिर्फ 1 सेटीमीटर बढ़ती है यहा काफी सुस्त मछली होती है और धीमी गति से तैरती है धीमी गति से तैरने के वजह से ही इनके शरीर से ऊर्जा की खपत कम होती है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...

निर्माण स्थलों पर इमारतों को केवल हरे कपड़े से ही क्यों ढका जाता है? इसके पीछे की वजह है रोचक Read Next

निर्माण स्थलों पर इमारत...