You will be redirected to an external website

खुद को पैगंबर का वंशज बताकर.... दो महिलाओं से की 11 लाख की ठगी

Prophet Muhammad

खुद को पैगंबर का वंशज बताकर.... दो महिलाओं से की 11 लाख की ठगी

आज के जमाने लोग ठगी करने के नए-नए तरीके निकाल रहे है। अब हाल ही में एक व्यक्ति ने खुद को पैगंबर मोहम्मद का वंशज बताकर दो महिलाओं से 11 लाख की ठगी कर ली। मामला मुंबई के माहिम थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फ़िलहाल फरार है। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहसिन अली अब्दुल सत्तार कादरी के तौर पर हुई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 2022 में अंसार और उनके भाई इसरार फारूकी की मुलाकात दक्षिण मुंबई की एक दरगाह में आरोपी कादरी से हुई थी। बातचीत के दौरान कादरी ने खुद को पैगंबर मोहम्मद का वंशज बताया और दावा किया कि उसके पास पैगंबर के 'बाल' सुरक्षित हैं।

पुलिस के अनुसार, बाद में दोनों भाइयों ने कादरी को माहिम स्थित अपने घर पर बुलाया, जहां वह कांच का एक डिब्बा लेकर आया, जिसके बारे में उसने दावा किया कि यह पैगंबर का बाल है। इसके बाद घर में कुछ धार्मिक रस्में कीं और डिब्बे को अलमारी में रखकर बंद कर दिया और कहा कि उसके कहने तक उसे न खोला जाए।

इसके बाद मोहसिन अली कुछ दिनों बाद उनके घर पहुंचा, तब दोनों भाई नहीं थे। वह दोनों भाइयों की पत्नियों से मिला और उनसे अपने सारे गहने डिब्बे के पास रखने  के लिए बोला। मोहसिन ने दोनों महिलाओं को भरोसा दिलाया कि कुछ ही दिनों में ये दोगुने हो जाएंगे और उनके घर में और पैसा आएगा। उसके कहने पर दोनों महिलाओं ने अपने सारे गहने वहीं रख दिए। फिर उसने कुछ रस्में करने के लिए दोनों को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा।  जैसे ही दोनों महिला कमरे से बाहर आई वह अलमारी से लगभग 11 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी तलाश कर रही है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...