You will be redirected to an external website

Mystery-news-इस गांव के हर दरवाजे का रंग है हरा, जाने इसके पीछे का कारण

Mystery-news-The color of every door in this village is green, know the reason behind it

Mystery-news-इस गांव के हर दरवाजे का रंग है हरा, जाने इसके पीछे का कारण

दुनिया में हर देश के अलग नियम कानून है लेकि कई बार कुछ ऐसे नियम कानून भी होते है जो आपके हैरान करते है कई जगह पर कुछ अलग ही नियम और अजीबोगरीब परंपरा का पालन भी किया जाता है हम आपको ब्रिटेन के एक गांव की अजीब परंपरा के बारे में बताने वाले है यहां बेहद कड़ा नियम है बता दें ऐसा अजीब नियम आखिर क्या है जिसका पालन नहीं करने पर कड़ा सजा दी जाती है। 

बता दें ब्रिटिश गांव का नाम वेटवर्थ है और इस गांव में बेहद अजीबोगरीब नियम का लोग पालन करते है हालांकि इसके पीछे गांव की संस्कृति को बचाना और परंपराओं को आगे जारी रखना वजह है। आपको जानकर हैरानी होगी की यहां इस वेंटवर्थ गांव में केवल एक दुकान है इसके आलावा यहां दो पब और एक रेस्टोरेंट है यहां के लोग कोई काम बिल्लुक आराम से करते है ये एक बेहद खूबसूरत गांव भी है 

ट्रस्ट करता है देखभाल

बता दें इस गांव की देखभाल ट्रस्ट करता है और यहां सैलानी भी इस गांव में घूमने को आते है यहां गाव में ग्रीन डोर पॉलिसी का पालन होता है यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है यहां हर घर के दरवाजे का रंग आपको हरा मिलेगा। इस गांव में करीब 1400 लोग रहते है और ट्रस्ट के पास 300 सालों  से फैसला लेने की शक्ति है और यहां पर कोई बदलाव नहीं किया गया है इस गावं पर अब ट्रस्ट का 95 फीसदी स्वामित्व है और यहां रहने वाले लोग सिर्फ किराएदार है और वो अपने घरों पर अपना स्वामित्व भी नहीं जमा सकते है।


 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...

Mystery news: This is the world's deepest cave, whose secret scientists have not been able to solve till date Read Next

Mystery news: ये है दुनिया की सबस...