15000 फीट की ऊंचाई पर कूदने से पहले खुला पैराशूट, हवा में लटका स्काईडाइ
स्काई डाइविंग आज कल दुनिया में लगभग हर देश में होने लग गई। लेकिन स्काई डाइविंग के दौरान कई बार हादसे हो भी जाते है, जो बेहद ही खतरनाक साबित हो सकते है। अब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक स्काईडाइवर का पैराशूट 15000 फीट की ऊंचाई पर कूदने से पहले ही खुल गया और विमान के पिछले विंग में फंस जाता है।
इस घटना का वीडियो ऑस्ट्रेलिया की ट्रांसपोर्ट सेफ्टी एजेंसी ने जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है स्काईडाइवर का पैराशूट कूदने से पहले ही खुलकर प्लेन के पिछले विंग में अटक जाता है। इसके बाद वह काफी देर तक हवा में लटका हुआ रहा। वह फिर पैराशूट की सभी 11 रस्तियां काटकर कूदता है और मेन पैराशूट खोलकर लैंडिंग करता है।
16 स्काइडाइवर का था ग्रुप
स्काईडाइवर्स का यह ग्रुप 15,000 फीट (4,600 मीटर) की ऊंचाई पर 16 पैराशूटिस्टों की मदद से हवा में एक विशेष फॉर्मेशन बनाने वाला था। लेकिन स्टंट शुरू होने से पहले जैसे ही पहला स्काईडाइवर गेट के पास पहुंचा, कुछ सकेंड के अंदर ही उनकी पूरी योजना पर पानी फिर गया। ऑस्ट्रेलिया के परिवहन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले स्काइडाइवर का पैर फिसलता है और उसका रिजर्व पैराशूट खुलकर प्लेन के विंग फ्लैप में फंस जाता है। इसकी वजह से वो स्काइडाइवर हवा में लटक जाता है।
उन्होंने बताया कि स्काईडाइवर अपने पास रखे एक खास टूल, हुक नाइफ रखते है, जिसकी मदद से खुद को 11 रस्तियां काटकर मुश्किल से छुड़ाया और हल्की चोटों के साथ नीचे उतरने में कामयाब रहे।