You will be redirected to an external website

प्लेन का ऑक्सीजन मास्क कितनी देर तक बचा सकते हैं आपकी जान, जानकारी है जरुरी

प्लेन का ऑक्सीजन मास्क कितनी देर तक बचा सकते हैं आपकी जान, जानकारी है जरुरी

प्लेन का ऑक्सीजन मास्क कितनी देर तक बचा सकते हैं आपकी जान, जानकारी है जरुरी 

प्लेन से जुड़े सीक्रेट या तो एयरलाइन कंपनी को पता होता है। या इसमें काम करने वाली एयर होस्टेस को। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सीक्रेट के बारे में बताएंगे। जैसे- प्लेन में किसी भी व्यक्ति की तकनीकी तौर पर मौत नहीं हो सकती। वहीं ऑक्सीजन मास्क बेहद कम समय के लिए काम करता है।
कई बार ऐसी सिचुएशन पैदा हो जाती है को प्लेन में बैठे पैसेंजर्स को ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यात्री ऑक्सीजन मास्क का कितनी देर तक ही उपयोग कर सकते हैं

 वैसे तो आप जब प्लेन  में बैठेंगे उसके बाद एयर होस्टेस आपको सब बता देगी लेकिन आज जानिए ऑक्सीजन मास्क से जुडी बाते, ऑक्सीजन मास्क आपकी सीट के ठीक ऊपर दिया जाता है जिसको आप आसानी से समय आने पर इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इस ऑक्सीजन मास्क को एक समय पर एक ही व्यक्ति यूज कर सकता है. इसलिए प्लेन की हर सीट के ऊपर ये मास्क दिया जाता है.

 ऑक्सीजन मास्क का यूज केबिन में प्रेशर की कमी के दौरान किया जाता है. वहीं जब प्लेन 14 हजार फीट की उंचाई पर होता है या उससे ज्यादा उंचाई पर उड़ रहा होता है तब एयर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. जिसके चलते बड़ों और बच्चों को सांस लेने में समस्या होने लगती है. इस कंडीशन में एयर होस्टेस यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क लगाने की सलाह देती हैं.

इमरजेंसी के दौरान प्लेन में बैठे यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क का यूज करना पड़ता है. वहीं इमरजेंसी में इस मास्क को इस्तेमाल करने के निर्देश पायलट देते हैं. पायलट आपको बताते हैं कि ऐसी स्थिति में आपको घबराना नहीं है और लंबी-लंबी सांसों को लेना है जिसके बाद आपको ऑक्सीजन मास्क का यूज करना है.लेकिन अगर एयर प्रेशर ज्यादा देर तक कम बना हुआ है तो कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं प्लेन में मौजूद ऑक्सीजन मास्क आपको लगभग 15 मिनट तक ऑक्सीजन की सप्लाई दे सकता है. 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...

बॉडी पर Perfume लगाने की सही जगह कौन सी है, जिससे लंबे समय तक महकेंगे Read Next

बॉडी पर Perfume लगाने की सही ज...