क्या आप जानते है कि घरों के दरवाजों या खिड़कियों पर लाल बोतलें लटकते है, सच जानकर हैरान
कई इलाकों में आप आते जाते देखेंगे घरों के दरवाज़ों या खिड़कियों पर लाल बोतलें टांगना शुरू कर दिया है। पहली नज़र में आपको अजीब लगेगा लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। दरअसल, इन बोतलों को टांगने वाले लोग खुद डरे हुए हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने यह तरीका अपनाया है।
आपको बता दे गली-मोहल्लों में आवारा कुत्तों को भगाने के लिए लाल बोतलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब तो लोग इस बोतल का इस्तेमाल ज्यादातर ये सोच कर कर रहे है कि कुत्ते उनके घर के गेट के पास आकर शौच न कर दे। वैसे भी लोगों का मानना है कि लाल रंग कुत्तों की आंखों में जलन पैदा करता है, जिसके कारण वे उन जगहों से बचते हैं, जहां उन्हें यह रंग दिखता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस तरीके से आवारा कुत्तों की समस्या से कुछ राहत मिली है।
जैसे-जैसे यह खबर फैली, वैसे-वैसे लोगों की संख्या बढ़ती गई और वे अपने घरों के बाहर लाल बोतलें टांगने लगे। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे कुछ इंसानों को रंगों के बीच अंतर समझने में परेशानी होती है, वैसे ही कुत्तों को भी नीले, हरे और लाल रंग के बीच अंतर समझने में परेशानी होती है। यही वजह है कि आवारा कुत्ते या तो सुबह जल्दी या फिर सूर्यास्त के बाद ही बाहर निकलते हैं।