You will be redirected to an external website

घर में काला जादू के ये मिलते है संकेत,आप रहे सावधान

These are the signs of black magic in the house, be careful

घर में काला जादू के ये मिलते है संकेत,आप रहे सावधान

आपने काला जादू के बारे में जरुर सुना होगा आज भी कई ऐसे लोग है जो काला जादू करते है काला जादू गुप्त तरीके से की जाने वाली एक कला है जिसका प्रयोग उक्सर किसी को वश में करने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आपके घर में किसी ने काला जादू किया है या फिर नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में तो नहीं है आइए कैसे पहचाने ये जान लेते है ये होते है

नकारात्मक प्रभाव: अगर किसी व्यक्ति के जीवन में लगातार धन हानि, मानसिक तनाव, बीमारी या फिर डिप्रेशन होता है वो इस बात का संकेत है कि आपके परिवार में नकारात्मक ऊर्जा है जब ये चीजें लंबे समय तक आपका पीछा नहीं छोडती है तो ये काले जादू का संकेत है मिलते है ये संकेत अचानक घर में नेगेटिव बढ़ने से कई तरह की परेशानी घेर लेती है जब घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे तो मान ले कि घर में वास्तु दोष है और नकारात्मक ऊर्जा का वासा है।

 मुक्ति के उपाय सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण की कथा करना चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म होता है। पीली सरसों, गूगल लोबान, गौघृत को मिलाकर इसकी धूप बनाए और इस धूप को 21 दिनों तक सूर्यास्त के उपले पर डालकर धूप दें। पानी मे नमक या फिटकर का टुकड़ा डालकर पोछा लगाए ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। काला जादू से मुक्ति पाने के लिए रुद्राक्ष को धारण करे।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...

Krishna Janmashtami: What was the reason that Shri Krishna left Radha and adopted Rukmani? Read Next

Krishna Janmashtami :क्या कारण था कि श...