कारखाने की छत पर 24 घंटे गोल-गोल घूमने ये चीज है क्या जानें इनका काम और फायदा
आपने देखा होगा कि बड़ी फैक्ट्रियों या कारखानों की छत पर स्टील के कटोरे लगे होते हैं. ये कटोरे थोड़ी-थोड़ी दूर पर लगे होते हैं और गोल-गोल घूमते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी यह सोचा है कि स्टील के ये गोल कटोरे क्यों लगे होते हैं या इनका क्या काम होता है. आपको बता दे ये गोल चीज टर्बो वेंटिलेटर है जो एक तरह के एग्जॉस्ट फैन होते हैं जिन्हें बड़े कारखाने, फैक्ट्री या रेलवे स्टेशन आदि में लगाया जाता है. आमतौर पर इन्हें बड़ी जगहों पर लगाया जाता है. यह देखने में स्टील के स्टील के उल्टे कटोरे जैसे लगते हैं.
कारखानों में अक्सर बड़ी-बड़ी मशीनों के कारण बहुत ज्यादा गर्मी होती है. टर्बो वेंटिलेटर इस गर्म हवा को छत के माध्यम से बाहर निकालने में मदद करते हैं, जिससे कारखाने के अंदर का तापमान कम रहता है और कर्मचारियों के लिए काम करना आरामदायक हो जाता है.
टर्बो वेंटिलेटर कारखाने के अंदर हवा के संचार को बेहतर बनाते हैं. यह ताजी हवा को अंदर लाने और गर्म हवा को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे हवा की क्वालिटी में सुधार होता है और कर्मचारियों को सांस लेने में आसानी होती है.
कुछ कारखानों में नमी एक समस्या हो सकती है. टर्बो वेंटिलेटर नमी वाली हवा को बाहर निकालने में मदद करते हैं.जिससे कारखाने में काम करने वाले कर्मचारियों को काम करने में तकलीफ न हो.