You will be redirected to an external website

Wastu tips: नया घर लेने से पहले इन वास्तु दोषों से रहें सावधान, वरना सुख-शांति में रहेगा बाधा 

Wastu tips: Before buying a new house, be careful of these Vastu defects, otherwise there will be a hindrance in happiness and peace

Wastu tips: नया घर लेने से पहले इन वास्तु दोषों से रहें सावधान, वरना सुख-शांति में रहेगा बाधा 

जब भी कोई नया घर लिया जाता है तो हम सबसे पहले उसकी पूजा करते है फिर गृहप्रवेश करते है फिर उसमें शिफ्ट होने की योजना बनती है, लेकिन घर की ख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के लिए घर के वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यदि घर में वास्तु दोष होगा, तो यह सुख-शांति में बाधा बन सकता है। इसलिए, शिफ्ट होने से पहले इन कुछ वास्तु शास्त्र के यम-नियमों का ध्यान जरूर रखें - नए घर में शिफ्ट होने से पहले वास्तु दोष से बचने के लिए ज़रूरी बातें

1. मुख्य द्वार की दिशा
घर का मुख्य द्वार उत्तर, पूर्व या ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में मुख्य द्वार होना सबसे शुभ माना जाता है। द्वार के सामने किसी अन्य घर की सीढ़ी या गेट नहीं होना चाहिए। दरवाज़ा अंदर की ओर खुले तो ज्यादा शुभ होता है।

2. बेडरूम की स्थिति
दक्षिण-पश्चिम दिशा में मास्टर बेडरूम होना शुभ होता है। बेड के सामने शीशा न रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। सिरहाना दक्षिण या पूर्व दिशा में रखकर सोना शुभ है। उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोना वर्जित है।

3. रसोईघर की दिशा
किचन आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में होना चाहिए। गैस स्टोव इस दिशा में हो और खाना बनाते समय मुख पूर्व की ओर हो। गैस और पानी की टंकी पास-पास न रखें क्योंकि अग्नि और जल का टकराव अशुभ होता है।
संबंधित स्टोरीज़

4. बाथरूम और टॉयलेट
इन्हें उत्तर-पश्चिम दिशा में बनवाना शुभ होता है। उत्तर-पूर्व दिशा में टॉयलेट होना अशुभ माना जाता है।

5 . पूजा घर
पूजा स्थान हमेशा उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) दिशा में होना चाहिए। शौचालय या सीढ़ियों के नीचे पूजा घर न बनाएं।


 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

village of Rajasthan the bride and groom go to the crematorium immediately after marriage, know why Read Previous

राजस्थान के इस गांव में द...

Falling of these things from hands indicates misfortune, be careful Read Next

इन वस्तुओं का हाथों से गि...