Eng vs Ind: न विराट, न रोहित ये 12 नए खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
England vs India: बर्मिंघम में भारत के रचे इतिहास में जहां कप्तान गिल सबसे आगे खड़े हैं, तो उनके अलावा कई और खिलाड़ी या वजह रहीं, जिन्होंने मैच के के रौनक को बढ़ाया। टीम इंडिया की जीत में एक नहीं कम-से-कम एक दर्जन हीरो रहे. किसी के योगदान की अहमियत कम कर नहीं आंकी जा सकती.
टीम इंडिया के मौजूदा इंग्लैंड दौरे से पहले किसने सोचा होगा कि शुभमन गिल इंग्लैंड में मेज़बान टीम के छक्के छुड़ा देंगे? सिर्फ दो टेस्ट की चार पारियों में शुभमन ने 146 के औसत से 585 रन बनाए हैं. 150 साल के टेस्ट में पहली बार किसी बैटर ने दोहरा शतक और डेढ़ सौ प्लस का स्कोर (269 और 161 रन) बनाए.
क्रिकेट के इतिहास में गिल के 430 रन ग्राहम गूच (456 रन) के बाद एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन हैं. फ़ैन्स की नज़रें अब एक टेस्ट सीरीज़ सुनील गावस्कर के 1970-71 में विंडीज़ दौरे पर बनाए गए 774 और सर डॉन ब्रैडमैन के 1930 के ऐशेज़ में बनाए गए 974 रनों के रिकॉर्ड पर हैं.
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली की ग़ैरमौजूदगी में नंबर 4 की कमान संभाली और दोनों टेस्ट में मिसाल बनकर टीम को मोटिवेट करते रहे. मैच से पहले टीम डिनर कर वो बॉन्डिंग भी बनाते दिखे हैं. गिल भविष्य की चैंपियन टीम तैयार करते दिख रहे हैं.