You will be redirected to an external website

रोहित के बाद हार्दि‍क भी खेलेंगे घरेलू क्रिकेट, लेकिन कोहली क्यों नहीं ?

Hardik Pandya

रोहित के बाद हार्दि‍क भी खेलेंगे घरेलू क्रिकेट, लेकिन कोहली क्यों नहीं ?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने जा रहे है। हिटमैन के बाद अब हार्दि‍क पंड्या (Hardik Pandya) घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते है। ऑलराउंडर हार्दिक इस महीने शुरू होने वाली सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में वापसी को तैयार हैं। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दि‍क अपनी डोमेस्टिक टीम बड़ौदा के लिए खेलते नज़र आएंगे। 

हार्दिक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इंटेनसिव रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह टूर्नामेंट के पहले मैच से खेलते हुए नजर आ सकते है। घरेलू टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 26 नवंबर से होने जा रही है। 

जानकारी में बता दे, एश‍िया कप में श्रीलंका के ख‍िलाफ हार्दिक की बाएं क्वाड्र‍िसेप में इंजरी हो गई थी। इसके बाद वह पाकिस्तान के ख‍िलाफ फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वाइट बॉल सीरीज में भी नहीं खेल सके थे। 

कोहली क्यों नहीं खेल रहे डोमेस्टिक क्रिकेट 

अब हर किसी के जहन में विराट कोहली को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। रोहित और हार्दिक डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने को तैयार है तो कोहली क्यों नहीं खेल रहे। बता दे, कोहली वर्तमान में लंदन में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। 

30 नवंबर से है वनडे सीरीज

भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 30 नवंबर से खेलेगी। इसके सभी मुकाबले रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की की टी20I सीरीज शुरू होगी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...