You will be redirected to an external website

T20 World Cup 2026 का फाइनल भारत के इस मैदान पर होगा, अगर पाकिस्तान पहुंचा तो...

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 का फाइनल भारत के इस मैदान पर होगा, अगर पाकिस्तान पहुंचा तो...

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को आयोजन स्थलों की सूची दी है। इस लिस्ट में दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को जगह दी है। जबकि फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम का नाम दिया है। वहीं अगर पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होता है, तो टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला (कोलंबो) एक न्यूट्रल वेन्यू पर होगा।   

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में और टूर्नामेंट के बाकी मैच भारत में खेले जाएंगे। खबरों की मानें तो टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी को शुरू होने की संभावना है जबकि फाइनल 8 मार्च को हो सकता है। 

बता दे, भारतीय टीम ने साल 2024 में बारबडोस में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचता है, तो खिताबी मुकाबला श्रीलंका में होगा। आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच समझौते के तहत साल 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच तटस्थ स्थल पर खेले जायेंगे। 

कब आएगा शेड्यूल 

ICC ने फिलहाल टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। फाइनल शेड्यूल जनवरी 2026 में तय हो सकता है। टूर्नामेंट में 2024 की तरह ही 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच 55 मैच खेले जाएंगे। 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जाएंगी। जहां 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल होगा।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...