You will be redirected to an external website

END vs IND: Anshul Kamboj ने Ben Duckett को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में रखी नींव

END vs IND: Anshul Kamboj ने Ben Duckett को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में रखी नींव (Source: X)

END vs IND: Anshul Kamboj ने Ben Duckett को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में रखी नींव (Source: X)

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जा रहा है। दूसरा दिन भले ही इंग्लैंड के नाम रहा हो, लेकिन अपने डेब्यू मैच में अंशुल कम्बोज (Anshul Kamboj) ने बेन डकेट (Ben Duckett) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले विकेट की नींव रख दी है। अंशुल ने 10 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। इस दौरान उनका इकॉनमी 4.80 का था। चलिए जानते है दूसरे इन क्या-क्या हुआ - 

पंत फ्रैक्चर के बावजूद खेलने आये 

चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया। डॉक्टर्स ने पंत के पैर में फ्रैक्चर बताया और उन्हें आराम की सलाह दी। लेकिन दूसरे दिन पंत खेलने उतर गए। उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने अपने टूटे पैर से 54 रनों की अहम पारी खेली। 

भारत 358 रनों पर सिमटी 

दूसरे दिन की शुरुआत भारत ने  264/4 के स्कोर से की थी। उस समय रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन जडेजा ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए। फिर पंत ने शार्दुल के साथ पारी को संभाला। लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट भारतीय बल्लेबाज़ो पर हावी हो रहे थे और भारतीय पारी को 358 रनों पर रोक दिया। 

इंग्लैंड 133 रन पीछे

इंग्लिश टीम की दूसरे दिन शानदार शुरुआत हुई। जैक क्राउली (84) और बेन डकेट (94) ने भारतीय गेंदबाज़ो की जमकर पिटाई की। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए और भारत से 133 रन पीछे है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Joe Root ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, बने दूसरे ज्यादा टेस्ट रन स्कोरर (source: x) Read Next

Joe Root ने रिकी पोंटिंग को पी...