AUS vs ENG 1st Ashes Test : इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 205 का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एशेज सीरीज 2025-26 का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी मात्र 164 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बना लिए है। क्रीज़ पर ट्रैविस हेड (11*) और जेक वेदराल्ड (11*) खेल रहे है।
अब तक का खेल
पर्थ टेस्ट में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जो कि पूरी तरह गलत साबित हुआ और वो पहली पारी में महज़ 32.5 ओवर में 172 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। जवाब में कंगारू टीम 132 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने 40 रन की लीड हासिल की।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बेहद ख़राब बल्लेबाजी की और पूरी टीम 164 रन पर सिमट गई। गस एटकिंसन (37) और ओली पोप (33) के अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने 4, मिशेल स्टार्क और ब्रेंडन डॉगेट ने 3-3 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड
इंग्लैंड प्लेइंग 11
बेन डकेट, ज़ैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड