You will be redirected to an external website

Ind vs Pak: भारतीय टीम में 2 बदलाव संभव, पाकिस्तान बदला लेने के लिए तैयार

India vs Pakistan

Ind vs Pak: भारतीय टीम में 2 बदलाव संभव, पाकिस्तान बदला लेने के लिए तैयार

एशिया कप 2025 का सबसे हाई टेंशन मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। एक तरफ पाकिस्तान भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाने को लेकर गुस्से में है। वह इस मैच भारत से अपना बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी। दूसरी तरफ भारत एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर उसको फिर निचा दिखाने की कोशिश करेगी। यह मुकाबला रोमांचक के साथ-साथ सांसे थाम देने वाला होने वाला है। 

इस महामुकाबले से पहले दोनों टीम्स की प्लेइंग-11 पर क्रिकेट फैन्स की निगाहें टिकी हुई हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम में करीब 2 बदलाव कर सकते है। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती फिर वापसी करेंगे। 

भारत की संभावित प्लेइंग XI:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (WK), सूर्यकुमार यादव (C), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

बता दे, भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोल रहा है। लेकिन अभी तक शुभमन गिल चुप दिखा है। लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ हुंकार भर सकते है। गिल के अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं सके। लेकिन दोनों की जबरदस्त हीटर है। वह कभी भी मैच पलटने की काबिलियत रखते है। 

गेंदबाजी में कुलदीप, बुमराह, चक्रवर्ती और हार्दिक की चोगड़ी अब तक काफी अच्छी नजर आई है। लेकिन के खिलाफ हार्दिक को एक बार उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है। 

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: 

साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

सैम अयूब को शायद भारत के खिलाफ होने वाले मैच में आराम दिया जा सकता है। क्योंकि टीम ने उन्हें तीन मौके दिए और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आल राउंडर हुसैन तलत को टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने टी20 में बल्ले और गेंद से ठीक ठाक प्रदर्शन किया है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...