You will be redirected to an external website

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट 

देश भर में क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत है बात करे एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट का आयोजन करने का मन बना लिया है। सितंबर महीने में इस टूर्नामेंट का आगाज हो सकता है। संभावना जाताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं।वैसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के चलते ऐसा लग रहा था कि अब भारत और पाकिस्तान एक साथ एक मैदान में नहीं दिखेंगे। 


लेकिन एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच संभव हो सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ACC एशिया कप 2025 के आयोजन का प्लान बना रहा है। इस योजना के मुताबिक तय समय यानी 10 सितंबर में शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं। 

इस टूर्नामेंट में छह देशों के हिस्सा लेने की संभावना है। साथ ही जुलाई के पहले सप्ताह में इसके कार्यक्रम की जानकारी सामने आ सकती है। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया में अपनी बादशाहत कायम की थी। अगर साल 2025 में भी एशिया का आयोजन किया जाता है तो यह भी हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। आईसीसी ने भी भारत और पाकिस्तान के लिए हाईब्रिड मॉडल का नियम स्वीकार किया है।
 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

These are India's richest female cricketers, they beat Bollywood actresses in terms of net worth Read Next

ENG-W vs IND-W: ये हैं भारत की सबसे...