मैच हारे लेकिन दिल जीता, ओमान ने भारत को विकेट के लिए तरसाया
एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला भारत और ओमान के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी खेला गया। दोनों के बीच मुकाबला का काफी शानदार हुआ। भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अभिषेक शर्मा (38) और संजू सेमसन (56) ने ताबड़तोड़ रन बनाये। दोनों के अलावा अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने 26-26 रनो का योगदान देकर भारतीय पारी के स्कोर को 188 तक पहुँचाया।
जवाब में ओमान के बल्लेबाज़ो ने शानदार शुरुआत की। कप्तान जतिंदर सिंह (32) और आमिर कलीम (64) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज़ो को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों के अलावा हम्मद मिर्ज़ा ने ताबड़तोड़ 33 गेंदों पर 51 रन बनाए।
ICC रैंकिंग में 20वें नंबर की ओमान टीम ने नंबर एक टीम के गेंदबाजों को विकेट के लिए रुला दिया। ओमान के बल्लेबाजों ने बेफिक्र होकर बल्लेबाजी की और शानदार खेल दिखाया। ओमान के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज़ो के खिलाफ ऐसे-ऐसे शॉर्ट खेले जिनकी चर्चा क्रिकेट जगत लम्बे समय तक करेगा।