22 साल के श्रीलंकाई स्पिनर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता की अचानक मौत
श्रीलंका ने 11वें मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन मैच के बाद 22 साल के श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दुनिथ के पिता की अचानक निधन की खबर मिलते ही वह वापस घर के लिए रवाना हो गए।
बता दे, दुनिथ वेल्लालागे को जब अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के बाद पिता के निधन की जानकारी दी गई तो उसके बाद कोच सनथ जयसूर्या समेत सपोर्ट स्टाफ के सदस्य संभालते हुए दिखाई दिए। उन्होंने दुनिथ वेल्लालागे को इस मुश्किल घड़ी में खुद को संभालने और परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहने को कहा।
बता दे, अफगानिस्तान के खिलाफ दुनिथ वेल्लालागे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर आये। उन्होंने अपने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में कुल 49 रन खर्च कर दिए और सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब हो सके। वहीं इस मैच के दौरान उनके एक ओवर में अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने कुल 5 छक्के भी लगाए थे।