PAK vs UAE मैच से पहले ICC ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया, जानिए वजह
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और UAE से पहले मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटा दिया, अब उनकी जगह रिची रिचर्डसन को नियुक्त किया गया है। बता दे, एंडी को केवल पाकिस्तान के सभी मैचों से हटाया गया है। बाकी सभी मैचों में वह रेफरी बने रहेंगे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद के चलते पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के सभी मैचों से हटाया गया। हालांकि अभी तक इसको लेकर कुछ आधारिक स्टेटमेंट नहीं आया है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC इसे ठुकरा दिया था।
कौन हैं रिची रिचर्डसन?
अब एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह 63 साल के रिची रिचर्डसन पाकिस्तान और UAE मैच में रेफरी होंगे। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 58 टेस्ट, 108 वनडे, 117 टी20 इंटरनेशन में मैच रेफरी का काम किया है। इसके अलावा वो वेस्टइंडीज के लिए बतौर प्लेयर 86 टेस्ट में 5949 रन और 224 वनडे में 6248 रन बना चुके हैं।