AUS vs ENG 2nd Ashes Test : ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत स्थिति में, बनाई 44 रनों की लीड
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रलाई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के 334 रनों के लक्ष्य को पार कर 44 रनों की लीड बना ली है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 378 रन बना लिए है। क्रीज पर एलेक्स कैरी (46) माइकल नेसर (15) रन बनाकर नाबाद खेल रहे है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड (33), जेक वेदराल्ड (72), मार्नस लाबुशेन (65), स्टीव स्मिथ (61) और कैमरून ग्रीन (45) ने अच्छी पारियां खेली। वहीं इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्से ने 3 बड़े विकेट झटके। उनके अलावा बेन स्टोक्स को 2 और जोफ्रा आर्चर को एक विकेट मिला।
बता दे, इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो रूट (138) के शानदार शतक और ज़ैक क्रॉली (72) की अर्धशतकीय पारी के दमपर इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रन बनाये। पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 बड़े विकेट अपने नाम किये।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 : जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट
इंग्लैंड प्लेइंग 11 : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर