भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम, कमिंस और मैक्सवेल को आराम
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल को चोट के चलते टीम जगह नहीं दी गई है। मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं भारत ने स्क्वॉड ऐलान 04 अक्टूबर को कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कई अहम बदलाव किये है। स्टार्क, रेनशॉ के अलावा मैट शॉर्ट और मिचेल ओवेन को शामिल किया गया है, जबकि आरोन हार्डी, मैथ्यू कुह्नमैन और मार्नस लाबुशेन को बाहर रखा गया है। बात करें टी20 टीम के बारे में तो विकेटकीपर एलेक्स कैरी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह शेफील्ड शील्ड मैच खेल रहे होंगे। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल कलाई में फ्रैक्चर की वजह से T20I सीरीज से बाहर हैं।
वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटा ऑस्ट्रेलिया
2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवेन को भारत के खिलाफ टीम में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया अपना मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना चाहता है। मैथ्यू रेनशॉ ने घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा
- इन: मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क
- आउट: आरोन हार्डी, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन