इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने एक ओवर में फेंकी 18 गेंदे, जिसमें 12 वाइट
क्रिकेट के मैदान पर अजीबो-गरीब घटनाए देखने को मिलती है। अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स (World Championship of Legends) 2025 के एक मैच में 18 ओवर का स्पेल देखने मिला। टूर्नामेंट का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स और पाकिस्तान लेजेंड्स के बीच हुआ।
पाकिस्तान चैंपियन की पारी का 8वां ओवर डालने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स (john hastings) आए और जब पाक को जीत 20 रनों की जरूरत थी। हैस्टिंग्स ने 5 गेंदों के दौरान 12 वाइड, एक बॉल डाली। उन्होंने कुल उस ओवर में कुल 18 गेंद डाली। उन्होंने 20 रन लुटा दिए और पाकिस्तान 7.5 ओवर में ही मैच जीत गई।
आपको बता दें, इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम मात्र 74 रनों पर ठेर हो गई। कंगारू टीम का कोई बल्लेबाज़ 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। पाकिस्तान के लिए सईद अजमल ने अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 6 विकेट लिए।