रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया, Maxwell ने खेली जिताऊ पारी
Sports Desk : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेंन मैक्सवैल की जिताऊ पारी के दमपर साउथ अफ्रीका को 2 विकेटों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर की। तो चलिए जानते है मैच का हाल -
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस (53) के तूफानी शतक के दमपर 172 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मिशेल मार्श ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली।
मार्श के आउट होने के बाद टीम संकट में फंस गई और मैच का रुख साउथ अफ्रीका की तरफ जाने लगा। लेकिन एक छोर पर ग्लेंन मैक्सवेल क्रीज़ पर रुके रहे। वह अकेले मैच को रोमांचक मोड़ तक ले गए और एक गेंद शेष रहते टीम को मैच जीता दिया। मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर दो छक्कों और 8 चौको की मदद से 62 रन बनाये।
बता दे, सीरीज में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीता। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से मात दी। अब सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबला में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारकर सीरीज 2-1 से जीत ली।