ग्लेन मैक्सवेल की टी20 टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया ने किये कई बड़े बदलाव
भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज और इसके बाद खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़े बदलाव किए हैं। तीसरा वनडे सिडनी में शनिवार को खेला जाएगा जबकि मंगलवार से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।
तीसरे वनडे के लिए बदलाव
तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए है। न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को पहली बार टीम में मौका मिला है जबकि लेफ्ट-आर्म स्पिनर मैट क्यूनमैन की भी वापसी हुई है। मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ और शॉन एबॉट को रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए शेफील्ड शील्ड में भेज दिया गया है, ताकि वे एशेज से पहले फॉर्म में लौट सकें। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी एशेज सीरीज़ की तैयारी के बीच संतुलन बनाने के लिए ये बदलाव किये है।
टी20 स्क्वॉड में भी बड़े बदलाव
चोट से चलते टीम से बाहर चल रहे जबरदस्त आल रॉउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज़ बेन ड्वारशुइस की टी20 टीम में वापसी हुई है। वह अगले सप्ताह टी20 टीम में वापसी कर सकते है। तीसरे और चौथे मैच से ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे। बता दे, मैक्सवेल न्यूजीलैंड टी20 दौरे से पहले कलाई में फ्रैक्चर हो गया था, जबकि ड्वारशुइस पिंडली में चोट की वजह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (केवल पहले तीन मैच), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (केवल आखिरी तीन मैच), टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस (केवल आखिरी दो मैच), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (केवल पहले दो मैच), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल (केवल आखिरी तीन मैच), मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा