You will be redirected to an external website

पाकिस्तान टेस्ट टीम के प्रमुख कोच बने अज़हर महमूद,जानिए अब तक का क्या है उनका परफॉमेन्स

Azhar Mahmood became the head coach of Pakistan Test team

Azhar Mahmood पाकिस्तान टेस्ट टीम के प्रमुख कोच बने जानिए अब तक का क्या है उनका परफॉमेन्स


सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान में कहा, अजहर महमूद बतौर असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर चुके हैं और लंबे समय से टीम के कोर ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। उन्हें खेल की गहरी समझ और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव है। अजहर के पास हेड कोच बनने की हर क्वालिटी हैं।

आकिब जावेद की जगह लेंगे अजहर महमूद पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद की जगह लेंगे, जो जेसन गिलेस्पी के पद छोड़ने के बाद ये जिम्मेदारी निभा रहे थे। गिलेस्पी ने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 2026 में समाप्त होने वाला था। गिलेस्पी टीम चयन और पिच तैयार करने के अधिकार छीने जाने से PCB से नाराज थे।

अजहर को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की सभी टीमों का सहायक कोच नियुक्त किया गया था। 50 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने 1996 से 20 वर्षों तक 143 वनडे और 21 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था और 162 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ-साथ उनके नाम तीन अंतर्राष्ट्रीय शतक भी हैं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Captain Cool has no match in terms of fashion, see his new look Read Next

फैशन के मामले में कैप्टन ...