You will be redirected to an external website

बांग्लादेश के खिलाफ हार नहीं झेल पाए राशिद खान, कैमरे के सामने निकाला गुस्सा

Asia Cup 2025

बांग्लादेश के खिलाफ हार नहीं झेल पाए राशिद खान, कैमरे के सामने निकाला गुस्सा

एशिया कप 2025 का 9वां मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से मात देकर सुपर 4 की राह को मुश्किल कर दिया। ऐसे में कप्तान राशिद खान मैच हारने के बाद काफी गुस्सा नजर आये। 

राशिद से जब मैच के बाद पूछा गया कि क्या वो मैच जीत सकते थे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “हम अंत तक मैच में थे, लेकिन उसे जीत नहीं दिला पाए। 18 गेंदों में 30 रन बनाना आसान था। हमने उस तरह का क्रिकेट नहीं खेला जिसके लिए हम जाने जाते हैं। हमने खुद पर बहुत दबाव बनने दिया। जिस तरह से हमने गेंद से वापसी की और उन्हें 160 के अंदर रोका, वह खास था, लेकिन बल्लेबाजी में हमने कुछ गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले।”

बता दे, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सैफ हसन और तंजीद हसन की शानदार की पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े, लेकिन हसन 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तंजीद ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 51 रन की शानदार पारी खेली। शुरुआत में ऐसा लग रहा था बांग्लादेश 180 का स्कोर खड़ा करेगा लेकिन अफगानिस्तान ने जोरदार वापसी की और उन्हें 154-5 पर रोक दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद ही ख़राब हुई। पारी की पहली ही गेंद पर नासूम अहमद ने सेदिकुल्लाह अटल को बोल्ड कर बांग्लादेश के हौसले बुलंद कर दिए। 13वें ओवर तक टीम के 77 स्कोर पर 5 विकेट हो गए थे। इसके बाद फिर अजमतुल्लाह उमरजई ने 16 गेंदों में 30 रन की शानदार पारी खेली और मैच में जान डाली। उनके आउट होने के बाद राशिद खान ने कुछ जोरदार शॉट्स लगाए और बांग्लादेश को डराने की कोशिश की, लेकिन वह जल्द ही आउट हो गए और अफगानिस्तान 146 रन पर ऑलआउट हो गया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Andy Pycroft Read Next

PAK vs UAE मैच से पहले ICC ने मैच र...