पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर पहुंचा फाइनल में.... अब होगा महामुकाबला
एशिया कप 2025 के 17वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत से 28 सितम्बर को होगा। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो काफी हदतक सही भी था। बंगाल टाइगर ने 135 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान की टीम को रोक दिया। मोहम्मद हरिस (31) के अलावा कोई बल्लेबाज 30 का आंकड़ा छू नहीं सका।
जवाब में बांग्लादेश ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। शमीम हुसैन (30) एक मात्र बल्लेबाज क्रीज़ पर रुक सके और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया और अंत में 124 रन ही बना पाई। फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के पास काफी अच्छा मौका था, लेकिन टीम की बल्लेबाजी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
बांग्लादेश के साथ हुई नाइंसाफी
बांग्लादेश की टीम के साथ एशिया कप 2025 में नाइंसाफी हुई। टीम ने लगातार दो दिनों में दो मैच खेले, जो काफी हैरान कर देने वाला है। भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाए। क्योंकि खिलाड़ियों को आराम और बॉडी रिलैक्स करने का मौका नहीं मिला।