You will be redirected to an external website

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान को धूल चटाने वाली अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने 3-0 से दी मात

BAN vs AFG

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान को धूल चटाने वाली अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने 3-0 से दी मात

वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को हराकर क्रिकेट इतिहास में बड़ा उलटफेर किया था। लेकिन बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराकर हैरान कर दिया। अफगानिस्तान पिछले कुछ सालों से जबरस्त प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन एशिया कप 2025 में उनसे उम्मदा प्रदर्शन नहीं किया और फिर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे है क्या अफगानिस्तान टीम पहले से कमजोर हो गई ?

शारजाह में खेले गए तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बना सकी। 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश के लिए नाबाद अर्धशतक लगाने वाले सैफ हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टी20 सीरीज के बाद 8 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। उम्मीद है अफगानिस्तान वनडे सीरीज में उम्मदा प्रदर्शन करेगी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...