शमी को फिर झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए BCCI ने बुधवार, 5 नवंबर को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद शमी को एक बार फिर अनदेखा कर दिया गया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा विजेता साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 14 नंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। जबकि, दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
रणजी में शानदार प्रदर्शन कर चुके है शमी
भारतीय टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बावजूद भी उन्हें बीसीसीआई ने अनदेखा कर दिया। शमी काफी समय से टीम में वापसी का दरवाजा खटखटा रहे है। शमी ने गुजरात के खिलाफ बंगाल की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाते हुए पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। अब तक शमी इस सीजन में दो रणजी मैचों में 15 विकेट ले चुके है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज कुलदीप यादव और आकाश दीप