You will be redirected to an external website

Asia Cup: श्रेयस अय्यर और जायसवाल को भारतीय टीम में जगह नहीं

Asia Cup 2025

Asia Cup: श्रेयस अय्यर और जायसवाल को भारतीय टीम में जगह नहीं

आगामी एशिया कप 2025 के लिए आख़िरकार BCCI सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की, जिसमे सूर्य कुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान एंट्री हुई है। जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिली। 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

क्यों नहीं मिली अय्यर और जायसवाल को जगह?

श्रेयस अय्यर काफी समय से भारतीय टीम में वापसी का इंतज़ार कर रहे है। उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाज़ी कर अपनी टीम पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया, जिसके बावजूद भी सेलेक्टर्स ने उन्हें अनदेखा कर दिया।  

टीम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये की गई जिसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद थे। जब अजीत अगरकर से सवाल पूछा गया कि श्रेयस को टीम में जगह क्यों नहीं मिली। इस पर अगरकर ने कहा, जहां तक यशस्वी जायसवाल की बात है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आप देखें कि किस तरह अभिषेक शर्मा ने अपना काम किया है और वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं, इसलिए यशस्वी को इंतजार करना होगा। ऐसा ही श्रेयस अय्यर के साथ भी है। उनकी कोई गलती नहीं है। 

बता दें कि  एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। यह तीसरा टी20 फॉर्मेट है, जिसमे एशिया कप खेला जायेगा। इससे पहले साल 2016 और 2022 में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हुआ था। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Team India Read Next

ODI Womens World Cup: भारतीय टीम का ऐल...