रऊफ और साहिबजादा को बदतमीजी-भड़काऊ हरकतों के लिए मिलेगी सजा ! BCCI ने ICC से की शिकायत
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। भारत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से न हाथ मिलाया और न नहीं किसी से कोई बात की, इसके बाद से वह बौखला सा गया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान का सामना सुपर-4 मुकाबले में हुआ जहां उसे मुँह की खानी पड़ी। लेकिन इस मैच में साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ बदतमीजी पर उतर आये और भड़काऊ इशारे, बयानबाजी करने लगे। अब इसी को लेकर भारत ने आईसीसी में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने साहिबजादा फरहान के खिलाफ गन सेलिब्रेशन करने को लेकर शिकायत की। मैच के बाद साहिबजादा द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, "मैं अर्धशतक जमाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता, लेकिन अचानक मेरे जेहन में आया कि आज जश्न मनाते हैं। मैंने वही किया। मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे। मुझे इसकी परवाह नहीं है।"
वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों और फैंस को उकसाने वाले इशारे किए थे। ऐसे में BCCI ने ICC में शिकायत की है।
वहीं पाकिस्तान भी ICC के दरवाजें पर पहुंच गया है। पीसीबी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर विरोध दर्ज कराया है। PCB का आरोप है कि सूर्या ने मैच के दौरान ऐसा बर्ताव किया जो "स्पोर्ट्समैनशिप" के खिलाफ था। अब देखना दिलचस्प होगा कि ICC इस मामले में क्या रुख अपनाती है, क्योंकि दोनों देशों के बोर्डों के बीच यह विवाद बढ़ता जा रहा है।