2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, BCCI ने विराट-रोहित के फ्यूचर पर बुलाई मीटिंग!
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रहे है। सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जायेगा, जहां दोनों खिलाड़ी टीम के साथ अभ्यास कर रहे है। वहीं भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोहली-रोहित के भविष्य को लेकर 6 दिसंबर के बाद मीटिंग बुलाई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक बोर्ड अधिकारी ने बताया कि साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप को अब एक साल बचा है। रोहित और विराट से इस बारे में अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है। इसी को देखते हुए उनकी भूमिका और टीम की रणनीति स्पष्ट करने के लिए यह मीटिंग बुलाई गई है।
बता दे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जायेगा। सीरीज खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के फ्यूचर को लेकर BCCI मीटिंग करने जा रहा है। इस मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास, कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहेंगे। खबरे है कि रोहित-कोहली भी मीटिंग में शामिल हो सकते है। लेकिन कोई अभी ऐसी खबरें नहीं आई है।