श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती, रिपोर्ट में हुआ आंतरिक खून बहने की समस्या का खुलासा
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एलिक्स कैरी का बैकवर्ड पॉइंट पीछे की ओर भागते हुए से शानदार कैच लपका था। हालांकि इस दौरान श्रेयस असंतुलित होकर गिरे और उनके बाईं पसलियों के हिस्से पर जोरदार चोट लगी। इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।
ज्यादा चोट लगने की वजह से आंतरिक रक्तस्राव के बाद अय्यर को तुरंत आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। डॉक्टरों की रिपोर्ट आने पर पता चला कि अंदरूनी खून बहने (internal bleeding) की समस्या है, जिसके चलते उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रेयस अय्यर चोट पर सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘अय्यर की बाई पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है और वह स्वस्थ हो रहे हैं।’ बयान में कहा गया है, बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है।
बता दे, 31 वर्षीय श्रेयस अय्यर को भारत वापस आने के लिए फिट घोषित किए जाने से पहले कम से कम एक हफ़्ते तक सिडनी के अस्पताल में रहना होगा। अय्यर भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।