BCCI की रणनीति का खुलासा,चौथे टेस्ट में खेलेगा ये खिलाड़ी, नहीं तो सीरीज हाथ से गई
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यह मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। बता दें कि, लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है।
मौजूदा सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने स्पष्ट कर दिया था कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। मशहूर कमेंटटेटर दीप दासगुप्ता ने कहा कि तेज गेंदबाज को चौथे टेस्ट में खेलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने तीसरे और चौथे मैच के बीच मिलने वाले आठ दिनों के ब्रेक का भी जिक्र किया। पूर्व खिलाड़ी ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- 'बिल्कुल जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे।
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स की अंदर आती गेंद पर उन्होंने शॉट नहीं खेला और एलबीडब्ल्यू हो गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को नायर से मजबूती की उम्मीद थी, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं.अब जब भारत पांच मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होना है, तो टीम मैनेजमेंट को बड़ा फैसला लेना होगाा.